Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अभिषेक ने की बचपन की यादें ताजा

NULL

03:01 PM Jun 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

अभिषेक ने की बचपन की यादें ताजा जी हां आपको बता दें छोटा बच्चा कोई और नहीं यह है  जूनियर बच्चन इन दिनों अपनी फोटो को शेयर कर हैं। अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की है।

Advertisement

source

इन तस्वीरों में अभिषेक काफी छोटे थे। यह उनकी पुरानी यादों में से एक वो तस्वीर है जिसको अभिषेक ने शेयर की है। इस तस्वीर में आप अभिषेक को पहचान नहीं सकते क्योंकि उस समय वह बहुत ही छोटे थे। तस्वीर में छोटे जूनियर साहब सिर पर टोपी चेहरे पर मासूमियत काफी क्यूट लग रहे हैं।

source

#flashbackfriday

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

अभिषेक ने दूसरी तस्वीर भी शेयर की है वो तस्वीर भी काफी पुरानी है । इस तस्वीर में आपको फैमली की पूरी तस्वीर नजर आएंगी। अमिताभ बच्चन, हरिवंश राय बच्चन,जया बच्चन के अलावा अभिषेक बच्चन की दादी मां भी इस तस्वीर में मौजूद है । इस तस्वीर में अमिताभ काफी जवान नजर आ रहे हैं।

source

#throwbackthursday the day i was brought home for the 1st time from the hospital. That’s a-couple-of-days-old me in my dadima’s arms.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

इस तस्वीर में अभिषेक भी हैं लेकिन वो इसमें वह बहुत छोटे है लेकिन वह अभी काफी छोटे है औैर वह उस समय आपनी दादी की गोद में है इसे शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा की यह फोटो उस समय की है जब मै पहली बार अस्पताल से घर आया।

Since @amitabhbachchan posted a photo us post his Coolie accident whilst recovering at home, here’s another…. Taken on the same day.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

अभिषेक ने एक औैर फोटो शेयर करी उसमे उन्होंने अपने पूरे परिवार की फोटो शेयर की है । इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा है कि जब उनके पापा अमिताभ बच्चन को कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गर्ई थी । अमिताभ घर पर रिकवर कर रहे थे।

Advertisement
Next Article