कोरोना : पाकिस्तान में कोरोना के 2,846 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 2,09,337 तक पहुंचा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,846 नए मामले आए हैं और 118 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 98,503 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 2,689 की हालत नाजुक है।
06:37 PM Jun 30, 2020 IST | Desk Team
दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों दिन लगातार बढ़ रहा है। इस बीच, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,846 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,09,337 तक पहुंच गई है। वहीं इस अवधि में 118 लोगों की मौत भी हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या 4,304 पहुंच गई।
Advertisement
कुल संक्रमितों में से सबसे ज्यादा 81,985 मामले सिंध प्रांत से, पंजाब से 75,501 मामले, खैबर-पख्तुनख्वा में 26,115, इस्लामाबाद में 12,775, बलूचिस्तान में 10,426, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,470 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,065 मामले हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,846 नए मामले आए हैं और 118 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 98,503 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 2,689 की हालत नाजुक है।
बताते चले कि दुनियाभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 10,415,035 तक पहुंच चुका है और 509,474 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस वायरस से कुल 5,253,988 लोग ठीक हो चुके हैं।
Advertisement