कोरोना : नेपाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 475 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जगेश्वर गौतम ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नए मामलों में 363 पुरुष हैं जबकि 112 महिलाएं हैं। प्रवक्ता ने बताया कि देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13 हजार 248 हो गई है जबकि देश में इस बीमारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो गई है।
06:34 PM Jun 29, 2020 IST | Desk Team
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, पड़ोसी देश नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 475 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हजार के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जगेश्वर गौतम ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नए मामलों में 363 पुरुष हैं जबकि 112 महिलाएं हैं। प्रवक्ता ने बताया कि देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13 हजार 248 हो गई है जबकि देश में इस बीमारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो गई है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में तीन हजार 134 कोरोना वायरस मरीज ठीक हो चुके हैं । सोमवार को देश में दस हजार 85 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में अबतक 223630 नमूनों की जांच की गई है।
बताते चले कि दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10,154,984 तक पहुंच गई है और 502,048 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इस वायरस से अब तक 5,147,436 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
Advertisement