कोरोना : रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,611 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 7.20 लाख के पार
कोरोना वायरस प्रिस्पांस सेंटर ने शनिवार को बताया कि रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान 83 क्षेत्रों से कोविड-19 के 6,611 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें 1,766 मामले यानी 26.7 फीसदी ऐसे हैं जिनमें करोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे।
01:56 AM Jul 12, 2020 IST | Desk Team
दुनियाभर में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है। संक्रमितों का आंकड़ दिन पर दिन लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। रूस में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6611 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 7,20,547 हो गयी।
Advertisement
कोरोना वायरस प्रिस्पांस सेंटर ने शनिवार को बताया कि रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान 83 क्षेत्रों से कोविड-19 के 6,611 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें 1,766 मामले यानी 26.7 फीसदी ऐसे हैं जिनमें करोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे। इस दौरान अकेले मॉस्को में 678 नए मामलों की पुष्टि हुई जो रूस के अन्य क्षेत्रों से बहुत अधिक है। सेंट पीटर्सबर्ग में इसी अवधि में 296 नए मामले सामने आए।
इसी अवधि में कोरोना वायरस के उपचाराधीन 8,378 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, इसके साथ ही देश में कोरोना मुक्त होने वालों लोगों की कुल संख्या 497,446 हो गयी। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 188 मरीजों की मौत हो गयी। इस वायरस से अभी तक कुल 11,205 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Advertisement