Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, दर्ज हुए 20,181 नए मामले, सात की गई जान

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्‍या बढ़ते हुए 20 हजार के आंकड़े के पार पहुंच गई है।

07:18 PM Jan 08, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्‍या बढ़ते हुए 20 हजार के आंकड़े के पार पहुंच गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्‍या बढ़ते हुए 20 हजार के आंकड़े के पार पहुंच गई है। देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 20,181 नए कोरोना मामले आएं है, इस दौरान 7 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़ते हुए  19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले आने की आशंका जताई थी। 
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री 20 हजार के पाल का लगाया था अनुमान 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कोरोना मामलों की संख्या को लेकर कहा था कि, आज राजधानी में आंकड़े 20 हजार के पार जा सकते हैं जो कि सही साबित हुए। उन्होंने कहा कि महामारी से मुकाबले के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है और संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए अवसंरचना को मजबूत किया जा रहा है। जैन ने कहा, इस समय अस्पताल में कम संख्या में मरीज भर्ती हो रहे हैं। 
होम आईसोलेशन में 7 दिन बाद  डिस्चार्ज हो सकता है मरीज 
मंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण के मामले इसलिए अधिक सामने आ रहे हैं क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में जांच ज्यादा हो रही है। उन्होंने कहा, प्रतिदिन लगभग एक लाख जांच की जा रही है। इसलिए मामलों की संख्या जांच के अनुपात में है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक जरूरी जानकारी देते हुए कहा कि, कोई भी मरीज जो होम आईसोलेशन में है वह पॉजिटिव आने के 7 दिन बाद डिस्चार्ज हो सकता है अगर उसको 3 दिन लगातार कोई लक्षण नहीं आता है। इसमें मरीज को फिर से टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है।
Advertisement
Next Article