For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 1000 के पार पहुंचे एक्टिव केस

देश में कोरोना के सक्रिय मामले फिर देखी गई तेजी

12:01 PM May 28, 2025 IST | Amit Kumar

देश में कोरोना के सक्रिय मामले फिर देखी गई तेजी

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले  1000 के पार पहुंचे एक्टिव केस

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, सक्रिय केस 1047 तक पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र में 66 और उत्तर प्रदेश में 10 नए मरीज मिले हैं। कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 11 हो चुकी है। राज्यों ने सतर्कता बढ़ाई है और अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Coronavirus updates: देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसारने का काम कर रहा है. रोज़ाना नए कोविड केस सामने आ रहे हैं. बुधवार सुबह तक देश में सक्रिय (एक्टिव) मामलों की संख्या 1047 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में 66 नए केस सामने आए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 नए मरीज मिले हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है. इस बढ़ती स्थिति को देखते हुए विभिन्न राज्यों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है और अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

मुंबई में सबसे ज़्यादा केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 26 मई तक जो आंकड़े साझा किए थे, उनके अनुसार देश में 1010 सक्रिय मामले थे, जो अब बढ़कर 1047 हो गए हैं. महाराष्ट्र में 66 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 31 केवल मुंबई के हैं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या अब 325 हो चुकी है. मुंबई में स्थिति को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जे.जे. अस्पताल में 15 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड भी स्थापित कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में भी बढ़े केस

उत्तर प्रदेश में भी कोविड संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है. 26 मई तक यहां 15 सक्रिय केस थे, जो अब 25 हो गए हैं. गाजियाबाद में मामलों में तेजी देखी गई है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो चुकी है, जिनमें से 13 होम आइसोलेशन में हैं और एक मरीज अस्पताल में भर्ती है. चिंताजनक बात यह है कि संक्रमितों में एक चार महीने का शिशु भी शामिल है. राज्य सरकार ने अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है.

राजस्थान में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, एक नवजात भी संक्रमित

राजस्थान में भी कोविड की वापसी

राजस्थान में भी कोरोना वायरस ने दोबारा दस्तक दी है. पिछले कुछ दिनों में राज्य में कुल 7 नए मामले सामने आए हैं. जोधपुर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है, जहां एक नवजात सहित कई लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×