देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानें कितनी हुई एक्टिव केसों की संख्या?
कर्नाटक और दिल्ली ने कोरोना पर जारी की चेतावनी
कोरोना वायरस के मामले देश में फिर से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में संक्रमण के केस में इजाफा हो रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, कुल 363 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 43 नए मामले और एक युवक की मृत्यु हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Covid-19 update: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. केरल और कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में भी संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कुछ राज्यों से मौत के मामले भी रिपोर्ट हुए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल कुल 363 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं और पिछले दो दिनों में दो लोगों की मृत्यु हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में बीते कुछ समय में कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आए हैं. ठाणे में एक 21 साल के युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. उसे इलाज के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज कलवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई.
बेंगलुरु में बुजुर्ग की मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक 84 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई, जो पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे. रिपोर्ट के अनुसार, उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. बाद में उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 38 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जिनमें से 32 केवल बेंगलुरु से हैं.
2 दिन के गुजरात दौरे पर PM Modi, ब्रह्मोस, फाइटर जेट और सिंदूर से सजी सड़कें
राज्यों ने जारी की कोरोना को लेकर चेतावनी
कोरोना मामलों में हल्की बढ़ोतरी को देखते हुए कर्नाटक और दिल्ली सहित कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी की है. हालांकि, हेल्थ एक्स्पर्ट्स का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि संक्रमण की दर अभी बहुत अधिक नहीं है और अधिकतर मामले मामूली हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की समीक्षा
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कोविड मामलों की समीक्षा की. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इन राज्यों में सामने आ रहे अधिकतर केस हल्के लक्षणों वाले हैं और मरीजों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है. इसके बावजूद, स्वास्थ्य मंत्रालय और संबंधित एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.