4000 पार पहुंचे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में 5 मौतें, जानें अपने राज्य का हाल
कोरोना का कहर: 24 घंटे में 5 मौतें, जानें राज्यों का हाल
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए 4026 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों में 65 नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। केरल में सबसे अधिक 1416 सक्रिय मामले हैं, जबकि महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में भी मामले बढ़ रहे हैं।
देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले दो दिनों में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है। देशभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4000 पार पहुंच गई है। फिलहाल पूरे देश में कोरोना के मामलों की संख्या 4026 पहुंच गई है। सोमवार तक कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3961 थी। पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 5 मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 4026 सक्रिय मामले हैं। अब तक 2700 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 1 जनवरी से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है।
24 घंटे में 65 नए मामले
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 65 सक्रिय मामले सामने आए हैं और 512 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इस दौरान 5 लोगों की जान भी चली गई। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं केरल, तमिल नाडु और यूपी में एक-एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 59 मामले गुजरात में मिले हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड के 393 एक्टिव केस हैं। वहीं, देश में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में मौजूद हैं, जिनकी संख्या 1416 है।
किस राज्य में कोरोना के कितने मामले
रिपोर्ट के अनुसार, केरल में सबसे अधिक 1416 सक्रिय मामले हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र में 494 मामले हैं। दिल्ली में 393 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गुजरात में 397, कर्नाटक में 311, पश्चिम बंगाल में 372, तमिलनाडु में 215, उत्तर प्रदेश में 138, राजस्थान में 75, पुडुचेरी में 27, हरियाणा में 44, आंध्र प्रदेश में 28, मध्य प्रदेश में 21, गोवा से 8, ओडिशा से 15, झारखंड में 11, जम्मू-कश्मीर में 9, छत्तीसगढ़ में 11, पंजाब में 9, उत्तराखंड में 3, मिजोरम में 2 और असम में 6 और चंडीगढ़ में कोरोना का 2 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना वायरस बीमारी के चलते देशभर में 80 केंद्रीय विद्यालय बने क्वारंटाइन सेंटर