For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में फिर बढ़े कोरोना के मामले

कोरोना के बढ़ते मामलों से हरियाणा चिंतित

03:04 AM Jun 03, 2025 IST | Aishwarya Raj

कोरोना के बढ़ते मामलों से हरियाणा चिंतित

हरियाणा में फिर बढ़े कोरोना के मामले

हरियाणा में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, जिसमें 72 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 47 एक्टिव केस हैं और 25 ठीक हो चुके हैं। झज्जर में दो नए मामले सामने आए हैं, जिसमें एक महिला और उसकी बेटी शामिल हैं। सोनीपत में एक रेलवे कर्मचारी की पत्नी पॉजिटिव पाई गई है।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। अब तक राज्य में 72 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 47 अभी भी एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह है कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनमें से 25 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को झज्जर जिले में दो नए मामले सामने आए, जिनमें एक महिला और उसकी दो साल की बेटी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, महिला के पति गुरुग्राम में कार्यरत हैं, जिससे संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। वहीं सोनीपत में एक रेलवे कर्मचारी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन वह दिल्ली के अस्पताल में सामान्य जांच के लिए अपने पति के साथ गई थी।

गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा केस

कोरोना के मामलों में गुरुग्राम और फरीदाबाद सबसे आगे हैं। गुरुग्राम में अब तक 28 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16 एक्टिव केस हैं। वहीं फरीदाबाद में कुल 21 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें से 10 एक्टिव हैं। इन दोनों जिलों को अब कोरोना हॉटस्पॉट माना जा रहा है। टेस्टिंग पर स्वास्थ्य विभाग की सीमित तैयारी।

भारत में कोविड-19 के बाद लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा

टेस्टिंग पर स्वास्थ्य विभाग की सीमित तैयारी

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक राज्य में स्वतंत्र रूप से कोरोना टेस्टिंग शुरू नहीं की है। वर्तमान में संदिग्ध मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट और RT-PCR टेस्ट कराए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है, ताकि संक्रमण की चेन को समय रहते तोड़ा जा सके।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×