Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

UP में कोरोना हुआ कंट्रोल, दस जिलों में सिमटा संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 3981 मामलों की पुष्टि

कोरोना उत्तर प्रदेश में बहुत हद तक काबू में है। 24 घंटे के दौरान कौशांबी ऐसा जिला रहा जहां कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस नहीं आया।

12:27 PM May 25, 2021 IST | Desk Team

कोरोना उत्तर प्रदेश में बहुत हद तक काबू में है। 24 घंटे के दौरान कौशांबी ऐसा जिला रहा जहां कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस नहीं आया।

कोरोना उत्तर प्रदेश में बहुत हद तक काबू में है। 24 घंटे के दौरान कौशांबी ऐसा जिला रहा जहां कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस नहीं आया। हाथरस, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, औरैया, मीरजापुर, बांदा और जालौन ऐसे जिले रहे जहां 24 घंटे के दौरान संक्रमण के मामले इकाई में ही सिमटे रहे।
Advertisement
पूरे सूबे में सर्वाधिक संक्रमण के मामले सहारनपुर में मिले। सरकार की ओर से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में मामले घटकर 3981 रहे। 24 अप्रैल को यह संख्या 38055 के रिकॉर्ड स्तर पर थी। 24 घंटे के दौरान कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 11918 रही। मृतकों की संख्या भी घटकर 157 पर आ गई। अप्रैल के पहले के बाद यह सबसे कम है। 7 मई को एक दिन में सबसे अधिक 372 मौतें हुई थीं।
मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 76703 तक आ गए। 30 अप्रैल को इनकी संख्या 310783 के रिकॉर्ड स्तर पर थी। बीते 24 घंटे में 326399 टेस्ट हुए। प्रदेश में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। यह बढ़कर 94.3 फीसद तक पहुंच गया है। यह राष्ट्रीय स्तर से अधिक है। जिले जिनमें संक्रमण के सर्वाधिक मामले मिले- सहारनपुर 323, मेरठ 296, लखनऊ 215, बुलंदशहर 1951
7 से 24 मई तक यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति
7 मई 28076, 8 मई 26847, 9 मई 23,333, 10 मई 21331, 11 मई 20,463, 12 मई 18,125, 13 मई 17,775, 14 मई 15747, 15 मई 12,500, 16 मई 10,682, 17 मई 9,391, 18 मई 8,727, 19 मई 7,336, 20 मई 6,725, 21 मई 7,735, 22 मई 6,046, 23 मई 4,844, 24 मई 3,981।

कोरोना के खिलाफ योगी के ग्राउंड जीरो पर उतरने का दिखने लगा असर, संक्रमण में आ रही गिरावट

Advertisement
Next Article