गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 जून तक बढ़ाया गया कर्फ्यू
गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू को रविवार को 21 जून तक बढ़ाने की घोषणा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
11:02 PM Jun 13, 2021 IST | Shera Rajput
गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू को रविवार को 21 जून तक बढ़ाने की घोषणा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस बीच राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 14 प्रतिशत हो गयी है। गोवा में नौ मई को कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था, इसके बाद से इसे कई बार बढ़ाया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि के कारण ऐसा किया गया जोकि एक समय 51 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी जबकि कैसीनो, बार, रेस्तरां, दुकानें, रिवर क्रूज़, स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान आदि बंद रहेंगे। इसके अलावा सामाजिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी रोक रहेगी। 50 लोगों के साथ शादी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, जिसके लिए जिलाधिकारी अथवा उप मंडल जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘कोविड की नकारात्मक रिपोर्ट दिखाने पर लोगों को अंतर-राज्यीय आवागमन की अनुमति होगी, बशर्ते रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। गोवा में स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर आने वाले लोगों को भी इसी आधार पर प्रवेश करने की अनुमति होगी।’’
Advertisement
Advertisement