विश्वभर में जारी है कोरोना महामारी का कहर,अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 28.92 करोड़ हुए। वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 54.4 करोड़ हो गई। इस महामारी से बचाव के लिए अबतक टीके की कुल 9.16 अरब खुराकें दी जा चुकी है।
08:53 AM Jan 02, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 28.92 करोड़ हुए। वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 54.4 करोड़ हो गई। इस महामारी से बचाव के लिए अबतक टीके की कुल 9.16 अरब खुराकें दी जा चुकी है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की कुल संख्या 289,237,881, 5,440,154 और 9,163,163,720 हो गई है।
Advertisement
सीएसएसई के अनुसार, 54,859,966 मामलों और 825,816 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।मामलों के मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (34,861,579 संक्रमण और 481,486 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (22,295,621 संक्रमण और 619,367 मौतें) हैं।
50 लाख से ज्यादा मामलों वाले देश
Advertisement
50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश यूके (13,174,528), रूस (10,340,011), फ्रांस (10,296,909), तुर्की (9,521,251), जर्मनी (7,196,154), ईरान (6,195,403), स्पेन (6,294,745), इटली (6,266,939) अर्जेंटीना (5,674,428) और कोलंबिया (5,169,855) हैंरूस (303,496), मैक्सिको (299,428), पेरू (202,690), यूके (149,251), इंडोनेशिया (144,094), इटली (137,513), ईरान (131,639), कोलंबिया (129,986), फ्रांस (124,839), अर्जेंटीना (117,181) और जर्मनी (112,117) ऐसे देश हैं, जहां कोरोना से 1 लाख से अधिक मौत हुई है।
Advertisement