दिल्ली में कोरोना का कहर , 24 घंटों में 137 नए कोरोना मामले दर्ज, दो मौतें
दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटों में 137 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए । वहीं इस दौरान दो लोगों की इस महामारी से मौत की सूचना मिली।
03:46 AM Sep 12, 2022 IST | Shera Rajput
दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटों में 137 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए । वहीं इस दौरान दो लोगों की इस महामारी से मौत की सूचना मिली।
Advertisement
इस बीच, राजधानी शहर की कोविड पॉजिटिविटी दर मामूली बढ़कर 1.36 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 717 है, जिनमें से 512 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में 149 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,74,496 हो गई है, जबकि दिल्ली का कुल मामले 20,01,706 है और शहर में अब मरने वालों की संख्या 26,493 है।
कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 108 है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,68,28,244 है।
Advertisement