दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.2 करोड़ के पार, 7 लाख 78 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड -19 के मामलों की संख्या 2.2 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।
09:39 AM Aug 19, 2020 IST | Desk Team
दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। दुनिया के लगभग हर देश में फैल चुके इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड -19 के मामलों की संख्या 2.2 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।
Advertisement
एक रिपोर्ट के अनुसार, सीएसएसई के आंकड़ों से खुलासा हुआ कि दुनियाभर में कोविड-19 के मामले बुधवार को 22,046,135 तक पहुंच गए, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 778,557 हो गई।
अमेरिका इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश है, जहां 5,480,487 मामले और 171,687 मौतें हुईं हैं। इसके बाद ब्राजील में 3,359,570 मामले और 109,888 मौतें हुईं। वहीं भारत में 27 लाख से अधिक मामलें दर्ज किए गए हैं। सीएसएसई के अनुसार, 400,000 से अधिक मामलों वाले देशों में रूस, दक्षिण अफ्रीका, पेरू, मेक्सिको और कोलंबिया शामिल हैं, जबकि 30,000 से अधिक मौतों वाले देशों में मेक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस शामिल हैं।
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने की PM शेख हसीना से मुलाकात, सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर हुई वार्ता
Advertisement