दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 30 लाख के पार, 10 लाख के करीब लोगों की मौत
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.3 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 996,000 से अधिक हो गई हैं।
09:17 AM Sep 28, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
चीन से पिछले साल दिसंबर में शुरू हुए और कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर पूरी दुनिया में बरकरार है। विश्व भर में फैल चुके वैश्विक महामारी कोरोना से लगभग हर देश जूझ रहा है। इस महामारी से दुनिया में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.3 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 996,000 से अधिक हो गई हैं।
Advertisement
यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि सोमवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 32,977,556 हो गई, वहीं मौतों की संख्या 996,674 हो चुकी थी। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका संक्रमण के 7,113,666 मामलों और 204,750 मौतों के साथ कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित देश है।
Advertisement
वहीं भारत मामलों की दृष्टि में 5,992,532 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश की मौत का आंकड़ा 94,503 तक पहुंच गया है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (4,717,991), रूस (1,146,273) कोलम्बिया (813,056), पेरू (800,142), मैक्सिको (730,317) स्पेन (716,481), अर्जेंटीना (711,325), दक्षिण अफ्रीका (670,766), फ्रांस (552,473), चिली (457,901), ईरान (446,448), ब्रिटेन (437,516), बांग्लादेश (359,148), इराक (349,450) और सऊदी अरब (333,193) हैं।
Advertisement
वर्तमान में संक्रमण से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 141,741 आंकड़ों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं 10,000 से अधिक मौत वाले देशों में मैक्सिको (76,430), ब्रिटेन (42,077), इटली (35,835), पेरू (32,142), फ्रांस (31,675), स्पेन (31,232), ईरान (25,589), कोलम्बिया (25,488),रूस (20,239), दक्षिण अफ्रीका (16,398), अर्जेंटीना (15,749), चिली (12,641), इक्वाडोर (11,279) और इंडोनेशिया (10,386) है।

Join Channel