For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत में एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, जानें अब तक कितने केस आए सामने?

कोरोना के बढ़ते मामलों से फिर चिंता में भारत

11:31 AM May 24, 2025 IST | Shivangi Shandilya

कोरोना के बढ़ते मामलों से फिर चिंता में भारत

भारत में एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना  जानें अब तक कितने केस आए सामने

भारत में कोविड-19 के मामलों में फिर से वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल 312 सक्रिय मामले हैं, जिनमें दिल्ली से 23, हरियाणा से 5, गुजरात से 33, महाराष्ट्र से 56 केस शामिल हैं।

Covid-19 case: भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में देश में कुल 312 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें: दिल्ली से 23, हरियाणा से 5, गुजरात से 33, महाराष्ट्र से 56 केस शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं अन्य राज्यों में कोरोना के दर्ज मामलों की संख्या की बात करें तो वह इस प्रकार है: उत्तर प्रदेश , 4, कर्नाटक, 16, केरल, 95, तमिलनाडु, 66, पुडुचेरी, 10, पश्चिम बंगाल, 1, सिक्किम, 1 केस सामने आए हैं.

दिल्ली में कोरोना की स्थिति और तैयारियां

राजधानी दिल्ली में बीते दिन गुरुवार तक कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक के बाद सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को सतर्क रहने और जांच प्रक्रिया को मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

‘मास्क पहनना अनिवार्य, घबराने की आवश्यकता नहीं’

सरकार ने अस्पतालों में सभी कर्मचारियों और मरीजों को मास्क पहनने का निर्देश दिया है, ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके. डॉ. पंकज कुमार सिंह ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, सरकार पूरी तरह से सतर्क है और सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि संक्रमित मरीज स्थानीय हैं या बाहर से यात्रा करके लौटे हैं.

राज्य सरकार अलर्ट मोड पर, एडवायजरी जारी

इस बीच तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को जरूरी संसाधनों जैसे बेड, दवाइयां, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पर्याप्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है. साथ ही, सभी अस्पतालों को स्टॉक की नियमित समीक्षा करने को कहा गया है.

गाजियाबाद में भी कोरोना के चार नए मरीज

गाजियाबाद में भी संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बृज विहार की एक 18 वर्षीय युवती को बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत के बाद यशोदा अस्पताल, कौशांबी में कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके अलावा वसुंधरा क्षेत्र के एक दंपती जो हाल ही में बेंगलुरु से लौटे थे, उनमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

हरियाणा, गुजरात और यूपी में बढ़ते मामले

हरियाणा में बीते 48 घंटों में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. पीजीआई रोहतक में विशेष बेड आरक्षित कर दिए गए हैं और स्क्रीनिंग प्रक्रिया तेज कर दी गई है. गुजरात में भी स्थिति चिंताजनक होती जा रही है, अहमदाबाद में एक ही दिन में 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Delhi-NCR में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

कोरोना का नया वैरिएंट

देश में कोविड के बढ़ते मामलों के पीछे नए वैरिएंट JN.1 और इसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है. हालांकि, अभी तक इन वैरिएंट्स के खतरे की गंभीरता को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×