विक्राल रूप ले रहा कोरोना, देशभर में 1000 एक्टिव केस, जानें अपने राज्य का हाल
दिल्ली में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, एक्टिव केस 104 पहुंचे
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है। देश में 1009 एक्टिव केस हैं, जिसमें अकेले दिल्ली में 104 केस हैं। केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को तैयार रहने की सलाह दी है।
कोरोना वायरस ने एक बार फिर भारत में दस्तक दे दी है। पूरे देश में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। अब लोगों में कोरोना की दहशत फैलने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश भर कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। रिपोर्ट लिखे जाने तक वेबसाइट पर पूरे देश में कोरोना के 1009 एक्टिव केस हैं। अकेले राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह के अंदर कोरोना के 99 नए केस सामने आए हैं। दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 104 एक्टिव मामले हैं। देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले केरल में हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में। कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। बढ़ते मामले एक बार फिर लोगों को डरा रहे हैं।
कहां कितने एक्टिव केस
दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 100 को पार कर 104 पर पहुंच गई है। केरल में फिलहाल कोरोना के 430 एक्टिव केस हैं। जबकि महाराष्ट्र में 209 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस के मामले में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां फिलहाल 83 कोरोना केस हैं। कर्नाटक और तमिलनाडु में भी कोरोना के करीब 50 केस सामने आए हैं। तमिलनाडु में कोरोना के 69 एक्टिव केस हैं जबकि कर्नाटक में 47 केस हैं।
उत्तर प्रदेश में 15, राजस्थान में 13, पश्चिम बंगाल में 12, पुडुचेरी में 9, हरियाणा में 9, आंध्र प्रदेश में 4, मध्य प्रदेश में 2, छत्तीसगढ़ में 1, गोवा में 1, तेलंगाना में 1 सक्रिय मामले हैं। भारत में कुल मामले 1009 हैं। कुछ राज्य जैसे अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर आदि में वर्तमान में कोई सक्रिय मामला नहीं है।
दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
इससे पहले कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से 3 दिन पहले एडवाइजरी जारी की गई थी। इसके तहत अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, जरूरी दवाइयां और वैक्सीन की तैयारी रखने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही सभी अस्पतालों को यह भी कहा गया था कि अगर किसी मरीज की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आती है तो उसके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेजे जाएं।
Coronavirus Update: कोरोना वायरस के फिर बढ़ रहे मामले, स्वास्थ्य विभाग ने दी बड़ी जानकारी | Alert