आखिर कब थमेगा दुनिया भर में कोरोना का कहर, मरीजों का आंकड़ा 6 करोड़ 70 लाख से अधिक
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनियाभर में प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 6.7 करोड़ के पार पहुंच गयी है।
09:19 AM Dec 07, 2020 IST | Desk Team
दुनियाभर में चीन से शुरू हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बरकरार है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) दिन प्रतिदिन तेजी से पांव पसारते जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनियाभर में प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 6.7 करोड़ के पार पहुंच गयी है।
Advertisement
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से विश्वभर में अब तक 6,70,04,543 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 15,35,038 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं दुनियाभर में 4,30,32,444 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले, भारत दूसरे तथा ब्राजील तीसरे नंबर पर है। वहीं रूस इस मामले में चौथे स्थान पर है।
कृषि कानून : प्रदर्शन कर रहे किसानों से आज मिलने सिंघु बॉर्डर जाएंगे CM केजरीवाल
Advertisement