Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 74 हजार के पार, अब तक 5,842 लोगों की हुई मौत

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,176 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,74,289 हो गए हैं।

02:44 PM Jul 27, 2020 IST | Desk Team

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,176 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,74,289 हो गए हैं।

पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। चीन के वुहान से पिछले साल दिसंबर में शुरू हुए इस खतरनाक वायरस का फैलाव दुनिया के लगभग हर देश में फैल चुका है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,176 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,74,289 हो गए हैं। 
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान वायरस से संक्रमित 22 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,842 हो गई। संक्रमण के कुल मामलों में सबसे अधिक 1,18,311 मामले सिंध में हैं। इसके बाद पंजाब में 92,073, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,397 , इस्लामाबाद में 14,884, बलोचिस्तान में 11,601 , पीओके में 2,034 और गिलगित-बल्तिस्तान में 1,989 मामले हैं। 
अधिकारियों ने बताया कि देश में अभी तक कुल 18, 90, 236 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 22,056 नमूने पिछले 24 घंटे में जांचे गए। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस की स्थिति अब बेहतर हो रही है। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है और नए मामले कम सामने आ रहे हैं। उसने कहा कि कुल 2,74,289 मामलों में से 2,41,026 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 27, 421 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। 
मंत्रालय ने कहा कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 87.87 प्रतिशत है। 
Advertisement
Next Article