दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 11.4 करोड़ से अधिक, 25.3 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत
सीएसएसई के अनुसार, 28,554,177 मामलों और 511,994 मौतों के साथ अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
10:16 AM Mar 01, 2021 IST | Desk Team
दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 11.4 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 25.3 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान वैश्विक मामलों और मृत्यु का आंकड़ा क्रमश: 114,043,020 और 2,530,004 है।
Advertisement
सीएसएसई के अनुसार, 28,554,177 मामलों और 511,994 मौतों के साथ अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 11,079,979 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (10,551,259), रूस (4,198,400), ब्रिटेन (4,188,827), फ्रांस (3,747,263), स्पेन (3,188,553), इटली (2,925,265), तुर्की (2,701,588), जर्मनी (2,450,295), कोलम्बिया (2,251,690), अर्जेंटीना (2,107,365), मेक्सिको (2,084,128), पोलैंड (1,706,986), ईरान (1,631,169), दक्षिण अफ्रीका (1,513,393), यूक्रेन (1,394,528), इंडोनेशिया (1,334,634), पेरू (1,323,863), चेक गणराज्य (1,235,480) और नीदरलैंड (1,103,564) हैं।
कोरोना से मौतों के मामले में 254,942 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (185,257) और चौथे पर भारत (157,051) है। इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (123,083), इटली (97,699), फ्रांस (85,741), रूस (84,700), जर्मनी (70,109), स्पेन (69,142), ईरान (60,073), कोलंबिया (59,766), अर्जेंटीना (51,965), दक्षिण अफ्रीका (49,993), पेरू (46,299), पोलैंड (43,769), इंडोनेशिया (36,166), तुर्की (28,569), यूक्रेन (27,404), बेल्जियम (22,052), कनाडा (21,990), चिली (20,572), रोमानिया (20,350) और चेक गणराज्य (20,339) हैं।
Advertisement