Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे आया, 24 घंटे में 12527 नए केस के साथ 24 मौतें हुई

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले चार दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 12527 न‌ए मामले सामने आए हैं

06:44 PM Jan 17, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले चार दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 12527 न‌ए मामले सामने आए हैं

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले चार दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 12527 न‌ए मामले सामने आए हैं, वहीं 24 लोगों की जान गई है। वहीं संक्रमण दर 27.99 फीसदी हो गई है। दिल्ली में आज 12 हजार पार पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जब कि रविवार को 18,286 नए केस दर्ज किए गए थे। रविवार के मुकाबले आज करीब 6 हजार केस कम दर्ज किए गए हैं. वहीं मौतों के आंकड़े में भी कमी देखी गई है। रविवार को कोरोना संक्रमण से 28 लोगों की जान गई थी, वहीं आज यह संख्या कम होकर 24 रह गई है। राहत भरी बात ये है कि 18340 लोग कोरोना से जंग जीतकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
Advertisement
रविवार को दिल्ली 18 हजार से अधिक नए कोविड केस सामने आए थे। खास बात यह रही कि दिल्ली में आज 18,340 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 17,22,497 हो गई है।  राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 83,982 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 16,13,128 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25,387 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 44,762 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 39,767 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 4,995 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 34,10,4825 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,94,990 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही आज यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 35 हजार के करीब पहुंच गई।
Advertisement
Next Article