W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बढ़ती दिखी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए 1,417 नए मामले और दर्ज हुई तीन की मौत

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,417 नए मामले सामने आए तथा महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर घटकर 7.53 प्रतिशत रह गई है।

09:23 AM Aug 20, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,417 नए मामले सामने आए तथा महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर घटकर 7.53 प्रतिशत रह गई है।

बढ़ती दिखी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार  बीते 24 घंटे में सामने आए 1 417 नए मामले और दर्ज हुई तीन की मौत
 दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,417 नए मामले सामने आए तथा महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर घटकर 7.53 प्रतिशत रह गई है। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,91,772 मामले सामने आ चुके हैं और 26,411 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 1,964 मामले सामने आए थे, आठ की मौत हो गई थी और संक्रमण की दर 9.42 प्रतिशत दर्ज की गई थी। बुलेटिन के अनुसार, 18,829 नमूनों की जांच में संक्रमण के ताजा मामलों का पता चला।
Advertisement
वहीं आपको बता दे कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित 9417 बेड में से 544 बेड मरीजों से भर चुके हैं। जबकि 8876 बेड खाली हैं। बेड पर भर्ती मरीजों में 31 संदिग्ध मरीज भी शामिल हैं। जून से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 84,876 मामले आ चुके हैं और 80,132 मरीज ठीक हुए हैं।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×