पाकिस्तान में कोरोना की रफ़्तार पड़ी धीमे, बीते 24 घंटों में 2,752 नए मामले
पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,752 नए मामले सामने के बाद देश में वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,46,351 हो गई है।
01:47 PM Jul 11, 2020 IST | Ujjwal Jain
पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,752 नए मामले सामने के बाद देश में वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,46,351 हो गई है।
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के चलते 65 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 5,123 हो गई है।
मंत्रालय ने स्वस्थ होने वाले लोगों की दर में भी सुधार होने की जानकारी दी जहां देशभर के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से 1,53,134 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
संक्रमण के सबसे अधिक 1,02,368 मामले सिंध से सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में 85,991, खैबर-पख्तूनख्वा में 29,775, इस्लामाबाद में 13,927, बलोचिस्तान में 11,128, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,630 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,532 मामले हैं।
देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी कुल 15,38,427 जांच हुई हैं जिनमें पिछले 24 घंटों में हुईं 23,569 जांच भी शामिल हैं। इस बीच, स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर, नेशनल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (एनओसीसी) ने आगामी ईद-उल-जुहा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार किए हैं जब कुर्बानी के लिए जानवरों को बेचने के वास्ते देशभर में मवेशी बाजार लगेंगे।
एनओसीसी ने इस माह के अंत में ईद-उल-जुहा के दौरान निर्दिष्ट समयावधि के लिए शहरों के बाहरी इलाकों में मवेशी बाजार लगाने, जानवरों को बेचने वालों की अनिवार्य जांच करने और उलेमाओं (मुस्लिम विद्वानों) को मानक संचालन प्रक्रिया के क्रियान्वयन में शामिल करने का सुझाव दिया है।
Advertisement