W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

15 बार भारतीय सीमा में घुसी चीनी सेना, 18 किलोमीटर अंदर तक पहुंची

NULL

09:09 PM Jul 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

15 बार भारतीय सीमा में घुसी चीनी सेना  18 किलोमीटर अंदर तक पहुंची
Advertisement

नई दिल्ली : भारत-चीन सीमा पर चीन सेना की घुसपैठ के मामलें पहले भी आते रहे है कुछ दिनों पहले डोकलाम विवाद के लेकर चीन सेना की घुसपैठ की है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन ने पिछले 15 मई से लेकर 31 मई के बीच में भारत-चीन सरहद के कई इलाकों में 15 बार घुसपैठ किया। इसमें चीन के सैनिकों ने कई जगहों पर पैदल और गाड़ियों से घुसपैठ की तो कई जगहों पर एयर वायलेशन किया। सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों जब दोनों देशों के प्रमुख ने मुलाकाता की थी तब चीन के सैनिकों के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला। मसलन, चीनी सैनिक कहीं पर दोस्ती करते दिखे तो कई जगह घुसपैठ भी किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मई के महीने में पिछले साल की अपेक्षा 2018 में भारतीय सीमा के अंदर चीन ने कम घुसपैठ किया। आज तक को खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख के ट्रिग हाइट में 15 मई से 31 मई के बीच ताबड़तोड़ चार बार घुसपैठ किया। चीन ने ये घुसपैठ 18 मई, 22 मई, 27 मई और 30 मई को किया। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान ITBP और पीएलए यानी चीनी सेना के बीच में कहा सुनी भी हुई लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों के कड़े मिजाज के चलते चीनी सैनिक वहां से वापस चले गए. कुछ इसी तरीके से चीनी सैनिक लद्दाख के डेपसांग में भी 4 बार घुसपैठ की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 मई, 25 मई, 28 मई और 31 मई को चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र के अंदर करीब 18 किलोमीटर तक घुस आए थे।

भारतीय सुरक्षा बलों के विरोध के बाद चीनी सैनिक वापस लौट गए। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि पेंगोंग लेक जिस इलाके में चीन ने 20 मई और 25 मई को घुसपैठ की। इसमें 20 मई को चीनी हेलीकॉप्टर ने भारतीय क्षेत्र का एयर वायलेशन किया। हद तो तब हो गई जब चीन ने डेमचौक के इलाके में 29 मई को यूएवी के जरिए घुसपैठ कर भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। जून में डेमचौक के ही इलाके में चीनी नागरिक भारतीय सीमा के अंदर 50 मीटर दूरी तक दिखाई दिए। सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि यहां पर चार टेंट लगाकर 4 जून से 9 जून के बीच चीनी नागरिक मौजूद रहे। इन्होंने भारतीय क्षेत्र के अंदर 50 मीटर की दूरी पर दो सफेद रंग के टेंट एक हरे रंग का और एक गहरे भूरे रंग का टेंट लगाया था। भारतीय सेना ने जब इसका विरोध किया तो चीनी नागरिक डेमचौक के इस इलाके से वापस चले गए। चीनी सैनिकों ने लद्दाख के अलावा अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी 16 मई से लेकर 31 मई के बीच में घुसपैठ की।

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के आशाफिला इलाके में 25 मई को चीन की तरफ से घुसपैठ की गई। इसमें चीनी सैनिकों का 21 लोगों का “स्प्लिंटर ग्रुप” भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ किया। सूत्रों के मुताबिक 26 मई को अरुणाचल प्रदेश के डिचु एरिया में चीन ने अनआइडेंटिफाईड ऑब्जेक्ट (UFO) के जरिए एयर वायलेशन किया है। कुछ इसी तरह से चीन ने 20 मई को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में यूएफओ के जरिए एयर वायलेशन किया है। UFO का इस्तेमाल चीन समय-समय पर सरहद की टोह लेने के लिए करता रहा है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश की भारत- चीन सरहद पर भी इसका कई बार इस्‍तेमाल किया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×