Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोरोना वायरस : इंदौर में पथराव को लेकर कमलनाथ ने जताया दुःख, ट्वीट कर कही ये बात

कमल नाथ ने कहा कि “प्रदेश के इंदौर के रानीपुरा में पूर्व में व कल टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार व पथराव की घटना बेहद दु:खद व निंदनीय है। ऐसा कृत्य करने वाले समाज, इंसानियत व मानवता के दुश्मन हैं।”

06:44 PM Apr 02, 2020 IST | Desk Team

कमल नाथ ने कहा कि “प्रदेश के इंदौर के रानीपुरा में पूर्व में व कल टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार व पथराव की घटना बेहद दु:खद व निंदनीय है। ऐसा कृत्य करने वाले समाज, इंसानियत व मानवता के दुश्मन हैं।”

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम में लगे सरकारी अमले पर पथराव करने वालों की निंदा करते हुए उन्हें इंसानियत का दुश्मन करार दिया है।
Advertisement

कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि “प्रदेश के इंदौर के रानीपुरा में पूर्व में व कल टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार व पथराव की घटना बेहद दु:खद व निंदनीय है। ऐसा कृत्य करने वाले समाज, इंसानियत व मानवता के दुश्मन हैं।”

राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में कोविड-19 के मामलों में हो सकती है वृद्धि : CM केजरीवाल

उन्होंने आगे कहा कि “संकट की इस घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सुरक्षा कर रहे व अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे डाक्टर्स , स्वास्थ्य कर्मियों व प्रशासन के अधिकारियों का सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिये व उनके सेवा के जज्बे को सलाम करना चाहिये। ऐसी घटनाओं से प्रदेश व शहर, देश में शर्मशार होता है।”
उन्होंने कहा कि प्रशासन डाक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करे व ऐसी घटनाओं को रोकने के पुख्ता इंतजाम करें। बता दें कि बुधवार को रानीपुरा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने कोरोना वायरस के संक्रमण का सर्वेक्षण करने गए दल पर पथराव कर दिया था।
Advertisement
Next Article