Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Corona Virus News : कोरोना ने फिर एक बार दी दस्तक, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन वह पृथक-वास में रहते हुए अपने आधिकारिक दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।

04:29 PM Mar 02, 2022 IST | Desk Team

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन वह पृथक-वास में रहते हुए अपने आधिकारिक दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।

विश्व में अभी भी कोरोना का कहर बना हुआ है कोरोना वायरस तेजी से लोगों को प्रभावित करता हैं। हालांकि, तीसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस से  ज्यादातार लोगों को मुशिकलों का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन परिस्थितियों के चलते आगामी समय से कोरोना दोबार दस्तक देंगा । वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिस ने औपचारिक तौर से कहा है कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं इसी को देखते हुए मैं एक अलग वास में रह रहा हूं । 
Advertisement
संक्रमित पाए गए प्रधानमंत्री
 ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन वह पृथक-वास में रहते हुए अपने आधिकारिक दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।मॉरिसन ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझमें फ्लू जैसे लक्षण हैं और मैं आगामी सप्ताह में ठीक होने लगूंगा।’’
मोर्टन ने कहा कि उनमें बीमारी के खास लक्षण नहीं दिख रहे 
 जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध पर सरकार की प्रतिक्रिया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट में विनाशकारी बाढ़ पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे। मॉरिसन मंगलवार को संक्रमित पाए गए थे और वह सिडनी में अपने आधिकारिक आवास में पृथक-वास में रह रहे हैं।
प्रधानमंत्री के साथ निकटता से काम करने वाले मंत्री बेन मोर्टन ने बुधवार को बताया कि वह भी संक्रमित पाए गए हैं। मोर्टन ने कहा कि उनमें बीमारी के खास लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उन्हें मामूली सिरदर्द हो रहा है।
Advertisement
Next Article