दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप, विश्व में अब तक 75,000 से अधिक लोग वायरस से संक्रमित
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में फैलता जा रहा है। विश्व में अब तक 75,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
05:38 PM Feb 19, 2020 IST | Shera Rajput
बीजिंग : चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में फैलता जा रहा है। विश्व में अब तक 75,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी का नाम कोविड-19 दिया है, जिसमें कोरोना वायरस और पिछले साल के अंत में इसकी उत्पत्ति का जिक्र है।
बुधवार को इससे प्रभावित प्रत्येक देशों की सरकार के स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़े के मुताबिक इससे संक्रमित लोगों की संख्या विभिन्न देशों में इस प्रकार है:
चीन: 74,185 मामले, 2,004 मौतें (ज्यादातर मामले हुबेई प्रांत में)
हांगकांग: 63 मामले, 2 मौतें
मकाऊ: 10
जापान: 702 मामले, 1 की मौत (योकोहामा में अलग-थलग खड़ा किए गए क्रूज जहाज में 621 संक्रमितों सहित)
सिंगापुर: 84 मामले
दक्षिण कोरिया: 51 मामले
थाईलैंड: 35 मामले
मलेशिया: 22 मामले
ताइवान: 23 मामले, 1 की मौत
वियतनाम: 16 मामले
जर्मनी: 16 मामले
अमेरिका: 15 मामले
ऑस्ट्रेलिया: 14
फ्रांस: 12 मामले, 1 मौत
ब्रिटेन: 9
संयुक्त अरब अमीरात: 9
कनाडा: 8
फिलीपीन: 3 मामले, 1 की मौत
भारत: 3
इटली: 3
रूस: 2
स्पेन: 2
ईरान: 2
बेल्जियम: 1
नेपाल: 1
श्रीलंका: 1
स्वीडन: 1
कंबोडिया: 1
फिनलैंड: 1
Advertisement
Advertisement

Join Channel