CoronaVirus के डर से जब औरतें टॉयलेट पेपर के लिए भिड़ गई, बाल पकड़ कर की एक दूसरे की पिटाई
दुनिया भर में कोरोना वायरस ने दशहत फैला दिया है। खबरों के अनुसार अब तक 3500 लोगों की जान कोरोना वायरस से चली गई है। डॉक्टर ने लोगों से अपील की है कि इस बीमारी से बचने
12:45 PM Mar 08, 2020 IST | Desk Team
दुनिया भर में कोरोना वायरस ने दशहत फैला दिया है। खबरों के अनुसार अब तक 3500 लोगों की जान कोरोना वायरस से चली गई है। डॉक्टर ने लोगों से अपील की है कि इस बीमारी से बचने के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई रखें। कोरोना वायरस से बचने के लिए पहले से भी ज्यादा लोग साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं। इस भयानक वायरस के चलते लोग हैंड वॉश और टॉयलेट पेपर ज्यादा मात्रा में खरीद रहे हैं।
हैंड वॉश और टॉयलेट पेपर लोग अब ज्यादा मात्रा में खरीद रहे हैं जिसकी वजह से इनकी किल्लत बाजार में हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टॉयलेट पेपर के लिए औरतें झगड़ा करती दिखाई दे रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का यह वीडियो बताया जा रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस के अब तक ऑस्ट्रेलिया में 70 से ज्यादा केस आ गए हैं।
पूूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से डर का माहौल हो गया है। टॉयलेट पेपर वहां के लोग बड़ी तादाद में खरीदना शुरु हो गए हैं। इस वजह से टॉयलेट पेपर की कमी देश में आ गई है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। महीलाएं टॉयलेट पेपर के लिए इस वीडियो में लड़ती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो तके एक-दूसरे के साथ महिलाएं लड़ती-चिल्लाती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं एक दूसरे के बाल भी पकड़ कर लड़ रही हैं।
Advertisement
बता दें कि टॉयलेट पेपर से भरी एक ट्रॉली के पीछे यह झगड़ा हुआ था। टॉयलेट पेपर से भरी ट्रॉली लेकर एक महिला खड़ी हुई है वहीं दूसरी महिला आती है और कुछ पैकेट उससे मांगने लगती है। लेकिन महिला ने पैकेट देने से मना कर दिया और दोनों के बीच में लड़ाई हो गई।
Advertisement