टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दुनियाभर में कोरोना का कहर बरकरार, कुल मामलों की संख्या 12.53 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.53 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.5 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

09:31 AM Mar 26, 2021 IST | Ujjwal Jain

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.53 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.5 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.53 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.5 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। 
Advertisement
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विकमामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 125,399,418 और 2,754,289 है। 
सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 30,076,486 मामलों और 546,507 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 12,320,169 मामलों और 303,462 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। 
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,787,534), फ्रांस (4,484,658), रूस (4,442,492), ब्रिटेन (4,332,907), इटली (3,464,543), स्पेन (3,247,738), तुर्की (3,120,013), जर्मनी (2,732,130), कोलंबिया (2,359,942), अर्जेटीना (2,278,115), मेक्सिको (2,214,542) और पोलैंड (2,154,821) हैं। 
कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 200,211 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है। 
इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (160,692), ब्रिटेन (126,684), इटली (106,799), रूस (95,010), फ्रांस (93,535), जर्मनी (75,549), स्पेन (74,420), कोलंबिया (62,519), ईरान (62,142), अर्जेटीना (55,092), दक्षिण अफ्रीका (52,535), पोलैंड (50,860) और पेरू (50,656) हैं। 
Advertisement
Next Article