चीन में कोरोना बरपा रहा कहर, रोजाना 10 लाख केस और 5000 मौतें: रिपोर्ट
कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। चीन में भी कोरोना के केस अचानक से बढ़ने लगे हैं, कई राज्यों में कोरोना कहर भरपा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पडोसी देश में हर दिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हजारों हैं।
05:53 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team
कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। चीन में भी कोरोना के केस अचानक से बढ़ने लगे हैं, कई राज्यों में कोरोना कहर भरपा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पडोसी देश में हर दिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हजारों हैं।
Advertisement
चीन में कोरोना से कहर
ब्लूमबर्ग को लंदन स्थित एक एनालिटिक्स फर्म के नए शोध का हवाला देते हुए बताया कि चीन इस वक़्त अब तक के सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में हर 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस और 5,000 से अधिक मौतें हो रही हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि चीन सरकार द्वारा ज़ीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने के बाद यहां कोरोना आक्रमक हुआ है। इसके साथ जल्द ही चीन की लगभग 60 प्रतिशत आबादी कोरोना की चपेट में आ सकती है।
Advertisement
मौतों के आंकड़े को छिपा रहा है चीन
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने टेस्टिंग बूथों को बंद कर दिया है। सरकार द्वारा कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ा का पता लगाना मुश्किल है। कई शहरों में श्मशान घाट पूरी तरह से भरे हुए हैं। लोगों को शवों जलाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
चीन में स्वास्थ्य प्रणाली लाचार नजर आ रही है। अस्पतालों में कोरोना के मरीज भरे पड़े हैं। कई लोगों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। जिसके कारण लोगों जमीन पर ही दम तोड़ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख हो सकती है। हालांकि चीन सरकार के आंकड़ों के अनुसार बीते गुरुवार को चीन में एक भी मौत नहीं हुई। लेकिन कई एक्सपर्ट्स का ये मानना है कि चीन सरकार मौत के सही आंकड़ों को छिपा रही है।
Advertisement