गर्मदलीय सिख संगठनों के साथ पंगा लेने वाले शिव सेना आगु सुधीर सूरी को जेल की सलाखों के पीछे हुआ कोरोना
रूप नगर जेल में बंद पंजाब का शीर्ष शिव सेना प्रधान 56 वर्षीय सुधीर सूरी पुत्र हरबंस लाल की कोरोना रिर्पोट पॉजीटिव आई है।
11:09 PM Jul 24, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना, रूप नगर : रूप नगर जेल में बंद पंजाब का शीर्ष शिव सेना प्रधान 56 वर्षीय सुधीर सूरी पुत्र हरबंस लाल की कोरोना रिर्पोट पॉजीटिव आई है।
एनआरआई गर्मदलीय सिखों के बारे आपजिजनक शब्दावली बोलने के आरोपों के तहत सूरी को पंजाब पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत रूपनगर जेल में बंद किया हुआ है।
पुलिस ने पिछले ही दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से काबू किया था। कोरोना वायरस की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ एच एन शर्मा ने की।
रूप नगर जेल में सूरी को एक अलग बेरेक में रखा गया है और जेल में एक खाडक़ू, 5 गेंगस्टार समेत 11 संदिगध अपराधी पिछौकड़ वाले हवालातियों को भी रूप नगर जेल में तबदील करके पटियाला और नाभा जेल में तबदील कर दिया गया था।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement

Join Channel