Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लेबनान में 25 दिनों तक कम्प्लीट लॉकडाउन, सुपरमार्केट और मेडिकल स्टोर रहेंगे खुले

लेबनान में सुपरमार्केट और केमिस्ट की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें और रेस्तरां बंद रहेंगे। सुपरमार्केट और मेडिकल स्टोर को शाम 5 बजे तक खुला रखने की अनुमति है।

01:32 PM Jan 05, 2021 IST | Desk Team

लेबनान में सुपरमार्केट और केमिस्ट की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें और रेस्तरां बंद रहेंगे। सुपरमार्केट और मेडिकल स्टोर को शाम 5 बजे तक खुला रखने की अनुमति है।

कोरोना वायरस की प्रकोप को देखते हुए लेबनान में एक फरवरी तक कम्प्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। कोविड-19 मंत्रिस्तरीय समिति ने नए मामलों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए देश में एक फरवरी तक के लिए 25 दिन का लॉकडाउन लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।  
Advertisement
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्री हामिद हसन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, “देश के अस्तपाल कोविड-19 रोगियों से भरे पड़े हैं। संकट की ये स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।” सुपरमार्केट और केमिस्ट की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें और रेस्तरां बंद रहेंगे। सुपरमार्केट और मेडिकल स्टोर को शाम 5 बजे तक खुला रखने की अनुमति है। 
इसके अलावा समिति ने शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू को भी मंजूरी दी है। इस दौरान केवल डॉक्टरों, नर्सों और पत्रकारों को बाहर निकलने की अनुमति होगी। बता दें कि लेबनान में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 1,92,139 हो गई और अब तक 1,512 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से 2,861 नए मामले और 13 नई मौतें शामिल हैं। 
Advertisement
Next Article