World Coronavirus : वैश्विक स्तर पर कोरोना मामलों में वृद्धि, 33.02 करोड़ से ऊपर पहुंचा आंकड़ा
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33.02 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। वहीं इस महामारी से अब तक कुल 55.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
09:32 AM Jan 18, 2022 IST | Desk Team
वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी का प्रकोप आज भी लोगों को अपनी जद में ले रहा है। दुनियाभर में 33.02 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब तक 55.4 लाख से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए हैं जबकि खतरनाक वायरस के खिलाफ जारी टीकाकरण के तहत 9.64 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है।
Advertisement
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार को दिए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 330,275,734 तह पहुंच गए है। वहीं महामारी से अब तक 5,544,688 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना के खिलाफ विभिन्न देशों में जारी टीकाकरण के तहत 9,649,807,641 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
टेक्सास सिनेगोग हमला मामले के बाद ब्रिटेन में हुई और गिरफ्तारियां
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 66,375,579 और 851,451 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमितों के 37,122,164 मामले हैं जबकि 486,066 मौतें हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 23,015,128 मामले हैं जबकि 621,327 मौतें हुई हैं।
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (15,316,457), फ्रांस (14,283,514), रूस (10,621,410), तुर्की (10,459,094), इटली (8,706,915), स्पेन (8,093,036), जर्मनी (7,991,373), अर्जेटीना (7,094,865), ईरान (6,218,741) और कोलंबिया (5,543,796) है।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (314,838), मेक्सिको (301,334), पेरू (203,376), यूके (152,483), इंडोनेशिया (144,167), इटली (141,104)), ईरान (132,044), कोलंबिया (130,996), फ्रांस (127,957), अर्जेटीना (118,040), जर्मनी (115,624), यूक्रेन (104,663) और पोलैंड (102,305) शामिल हैं।
Advertisement