इस शख्श ने लोगों से दूर रहने का निकाला एक धासू आईडिया
सोशल गैदरिंग के बजाए अब यह दौर सोशल डिस्टेंसिंग का आ गया है। लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोने की आदत अगर कोरोना को हराना है तो अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा
04:26 PM Apr 07, 2020 IST | Desk Team
सोशल गैदरिंग के बजाए अब यह दौर सोशल डिस्टेंसिंग का आ गया है। लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोने की आदत अगर कोरोना को हराना है तो अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा इन्हें बना लें। लेकिन कई लोग हैं तो जरूरी सामान खरीदने लॉकडाउन के दौरान बाहर जा रहे हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कई जगहों पर उनसे कराया जा रहा है। इसी बीच लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए एक शख्स ने जुगाड़ निकाल लिया है। सोशल मीडिया की जनता इस शख्स के जुगाड़ की दीवानी हो गई है और इनसे बनवाने का अनुरोध कर रही है।
इसे बनाने में नहीं आतो कोई खर्चा
Advertisement
ट्विटर पर @RishiMajumder नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा,खुद के लिए एक बना रहा हूं। बता दें कि पश्चिम बंगाल का यह वीडियो है। वीडियो में शख्स बंगाली में कह रहा है कि बाजार से वह आया है और लोग उसे दूर रहें इसलिए ऐसा जुगाड़ उसने बनाया है।
अपने पापा के लिए मुझे चाहिए
देसी जुगाड़
बुरा नहीं है आइडिया
दादा खूब भालो
लगातार कोरोना के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं। इससे संक्रमित अब तक 4,426 लोग हो गए हैं। वहीं 114 लोगों की मौत हुई है। जबकि 326 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
Advertisement