कोरोना वायरस से हुई 90 वर्षीय महिला की मौत, वेंटिलेटर युवा मरीज के लिए दिया
कोरोना वायरस से एक 90 साल की बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई है। खबरों के अनुसार, डॉक्टर्स को महिला ने कहा था कि मेंने अपना जीवन अच्छा जी लिया है, युवा मरीजों के लिए वेंटिलेटर्स रखिए।
03:41 PM Apr 02, 2020 IST | Desk Team
कोरोना वायरस से एक 90 साल की बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई है। खबरों के अनुसार, डॉक्टर्स को महिला ने कहा था कि मैंने अपना जीवन अच्छा जी लिया है, युवा मरीजों के लिए आप वेंटिलेटर्स रख लीजिए। 90 साल की सुजान होयलर्ट्स को सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद उन्हें बेल्जियम के एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया था।
दरअसल उन्होंने वेंटिलेटर लगाने से मना कर दिया था फिर दो दिन के बाद उनकी मृत्यु हो गयी। हालांकि कोरोना वायरस का कहर विश्वभर में छाया हुआ है। ऐसे में मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से अस्पताल मेडिकल जरूरतों से जूझता नजर आ रहा है और इनमें ही वेंटिलेटर्स मुख्य हैं। ऐसे में इस बुज़ुर्ग महिला ने युवाओं की ज़िंदगी बचाने के लिए जो किया उसे देखकर जनता ने भी उन्हें सलाम किया है।
आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन से मना किया
Advertisement
खबरों के अनुसार, सुजान होयलर्ट्स लूबके के पास बिनकोन की रहने वाली थीं उन्हें भूख नहीं लग रही थी और सांस में परेशानी हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में 20 मार्च को भर्ती कराया गया । उसके बाद जांच में कोरोना संक्रमित वह पाएंगी। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रख दिया गया जहां पर उनकी तबीयत बिगड़ गई। लेकिन डॉक्टर्स को दादी ने कहा,मैं आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन (श्वासन) का इस्तेमाल नहीं करना चाहती। उसे युवा मरीजों के लिए बचाएं। मैंने काफी अच्छा जीवन जी लिया है।
अलविदा नहीं कह सकी बेटी
उनका निधन उस अस्पताल में हुआ जहां पर उन्हें भर्ती करवाया गया। एक डच अखबार से उनकी बेटी जूडिथ ने कहा,मैं उन्हें अलविदा नहीं कह सकी, मुझे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होने का मौका नहीं मिला। उन्होंने आगे बताया कि आखिर उनकी मां इस वायरस के संपर्क में कैसे आई वह नहीं समझ पाई। क्योंकि उन्होंने अपने आपको सेल्फ – आइसोलेशन में उस समय रखा था।
कोरोना वायरस से बेल्जियम में 705 मौत
खबरों के अनुसार, कोरोना वायरस से बेल्जियम में अब तक 705 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि देश में 12,775 मामले कोरोना के आ गए हैं, जिसमें से देखभाल 1,021 लोगों की देखभाल की जा रही है। वेंटिलेटर्स उन लोगों की मदद के लिए उपयोग किए का रहे हैं। जिनकी कोरोना वायरस से बुरी हालत है। कोरोना से यूरोप में 12 साल की सबसे युवा बच्ची की मौत हुई।
Advertisement