Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

निगम चुनाव : पटियाला से कैप्टन अमरेंद्र सिंह का क्लीन स्वीप का सपना टूटा

NULL

03:52 PM Dec 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-पटियाला : शाही शहर पटियाला वासियों की सोच भी शाही है। इसका स्पष्ट प्रमाण उस वक्त देखने को मिला जब 36 घंटे पहले हुए नगर-निगम चुनावों के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थानीय लोगों ने अपने लोकतांत्रिक फतवे का इस्तेमाल करते हुए अपना समर्थन कांग्रेस को ना देकर अकाली उम्मीदवार के हक में दे दिया। वार्ड न. 37 ही अकाली दल की पटियाला से इकलौती सीट है। इस वार्ड के कारण सीएम कैप्टन का अपने गृह स्थान पर क्लीन स्वीप करने का सपना आज टूट गया।

पटियाला नगर-निगम के वार्ड न. 37 में पुन: हुए चुनाव के दौरान अकाली उम्मीदवार रमनप्रीत कौर ने 471 वोटों से विजय हासिल की है। अकाली उम्मीदवार रमनप्रीत कौर कोहली उर्फ जोनी कोहली ने पटियाला के वार्ड न. 37 से कुल1085 वोटें हासिल की जबकि कोहली के विरूद्ध में खड़ी मिनाक्षी कश्यप को 614 वोटें प्राप्त हुई। इस प्रकार बीबी कोहली ने 471 वोटें बढ़त हासिल की।

इससे पहले इस वार्ड में वोटिंग का काम मुकम्मल होने पर वोटिंग मशीने स्टेट कालेज भारी सुरक्षा प्रबंधों के तहत लाई गई, जहां वोटों की गिनती शाम को ही शुरू हुई, जिसका परिणाम अकाली दल के समर्थन में हुआ। आज मंगलवार की सुबह नगर-निगम के इस वार्ड के चुनाव मुलतवी होने के पश्चात आज पुन: मतदान शुरू हुआ। इस चुनाव के दौरान आज लोगों ने वोट डालने के लिए सुबह से ही कतारें लग गई थी और वोटों के भुगतान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला।

स्मरण रहे थाना कोतवाली में केस दर्ज के मुताबिक महिंद्रा कालेज में मोहित कुमार नामक व्यक्ति ने रविवार को हुई वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन की तोडफ़ोड़ कर दी थी, जिसके चलते वोटिंग दुबारा करवानी पड़ी। थाना त्रिपड़ी पुलिस ने अमरजीत सिंह निवासी फैक्ट्री एरिया के बयान पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वोटिंग के लिए जाते समय मारपीट करने का मामला भी दर्ज किया था।

ईवीएम की तोडफ़ोड़ करने और धरना लगाकर यातायात बाधित करने वालों को नामजद करके पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जबकि नगर निगम पटियाला के 60 वार्डों में से 58 में कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं। इनमें से तीन वार्डों 41, 42 और 47 में कांग्रेस के उम्मीदवार बिना मुकाबले विजेता घोषित किए जा चुके थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article