मंत्री परिषद बैठक : मोदी ने सुरक्षा सेक्टर और जम्मू कश्मीर में विकास कार्यों की समीक्षा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री परिषद की बैठक में पिछले छह महीनों में जम्मू कश्मीर में हुए विकास कार्यों और देश भर में सुरक्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
07:27 PM Jan 07, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री परिषद की बैठक में पिछले छह महीनों में जम्मू कश्मीर में हुए विकास कार्यों और देश भर में सुरक्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
Advertisement
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में जम्मू कश्मीर के विकास कार्यों पर एक प्रेजेन्टेशन दिया गया और इस बात का उल्लेख किया गया कि विकास गतिविधियों में तेजी आई है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सामरिक मुद्दों और रक्षा तथा सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया।
पिछले साल अगस्त में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया गया था और राज्य को दो केन्द्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया गया था।
मंत्री परिषद बैठक की श्रृंखला में यह चौथी बैठक थी जिसमें क्षेत्र विशेष से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रत्येक बैठक में आमतौर पर सरकार के शीर्ष अधिकारी प्रेजेंटेशन देते हैं।
ये बैठकें अहम मंत्रालयों के लिए अगले पांच साल की कार्ययोजना तैयार करने की कवायद का हिस्सा है।

Join Channel