हिंदी विरोध की शपथ के बीच महिला नेत्री का कंगन निकालने लगा पार्षद, Video वायरल
पार्षद ने महिला नेत्री का कंगन उतारने की कोशिश की, वीडियो वायरल
तमिलनाडु में हिंदी विरोध के दौरान DMK पार्षद जाकिर हुसैन का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे एक महिला नेता के हाथ से कंगन निकालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इस घटना पर भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने डीएमके पर तंज कसते हुए इसे चोरी से जोड़ दिया है।
तमिलनाडु में हिंदी विरोध के दौरान एक अजीबो गरीब घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसने तमिलनाडू में एक बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में DMK पार्षद जाकिर हुसैन को एक महिला नेता के हाथ से कंगन उतारने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना पर भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने डीएमके पर तंज कसते हुए इसे चोरी से जोड़ दिया।
यह मामला तमिलनाडु के कुनूर का बताया जा रहा है, जहां डीएमके के वार्ड सदस्य जाकिर हुसैन सहित कई नेता हिंदी के विरोध में शपथ ले रहे थे। इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जाकिर हुसैन एक महिला नेता के हाथ से कंगन निकालने की कोशिश करते हैं। जब महिला इसका विरोध करती है, तो एक दूसरी महिला भी उसे रोकने की कोशिश करती नजर आती है।
बीजेपी ने साधा निशाना
इस वीडियो के वायरल होते ही भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने अपने एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हिंदी विरोध के बीच DMK पार्षद जाकिर हुसैन एक महिला का कंगन चुराने की कोशिश कर रहे हैं। डीएमके और चोरी का रिश्ता कभी खत्म नहीं हो सकता!” अन्नामलाई के इस बयान के बाद तमिलनाडु की राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने डीएमके पर भ्रष्टाचार और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
सोशल मीडिया पर बहस जारी
फिलहाल डीएमके की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर बीजपी समर्थक डीएमके को घेर रहे हैं, तो वहीं डीएमके समर्थकों का कहना है कि पहले इस वीडियो की सच्चाई सामने आनी चाहिए।
Maharashtra: औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी को विधानसभा से किया निलंबित