Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

देश डिजिटल की ओर : रविशंकर प्रसाद

csc के केंद्र पर ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी |CSC के राज्य प्रमुख ने बताया कि अब तक CSC के द्वारा बिहार के 31 गांव को डिजिटल बनाया जा चुका है।

09:52 PM Feb 27, 2019 IST | Desk Team

csc के केंद्र पर ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी |CSC के राज्य प्रमुख ने बताया कि अब तक CSC के द्वारा बिहार के 31 गांव को डिजिटल बनाया जा चुका है।

पटना के संपतचक ब्लॉक में चार डिजिटल गांव का उद्घगाटन केन्द्रीय न्याय एवं विधि,इलेक्ट्रॉनिक्स एवम सूचना प्रौद्योगिकी (भारत सरकार) मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया।डिजिटल गांव के सुविधा के अन्तर्गत सभी लोगो को अब बिहार और भारत सरकार के योजनाओ के लिये कही और नही जाना होगा, अब सभी सुविधाए उन्हें अपने गाँव के csc के केंद्र पर ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी |CSC के राज्य प्रमुख ने बताया कि अब तक CSC के द्वारा बिहार के 31 गांव को डिजिटल बनाया जा चुका है।

सोना गोपालपुर, चिपुरा,बरिया करनपुर और लंका कचुआरा के लोजो को आज से लाभ मिलना शुरू हो गया| डिजिटल गॉवो में सैनिटरी पैड यूनिट(स्त्री स्वाभिमान योजना ),एल ई डी बल्ब यूनिट के BPO के साथ आयुष्मान भारत, प्रधानमन्त्री आवास योजन आदि का लाभ मिलेगा ।

माननीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया की CSC के माध्यम से देश में 10 लाख से अधिक युवाओं को योजगार मिला है | श्री प्रसाद ने कहा की देश के हर किसान जिसकी पांच एकड़ से कम जमीन है उन्हें साल में छ: हज़ार दिया जायेगा,देश के बारह करोड़ किसान इसका लाभ उठा सकेंगे | यह रूपया सीधे किसान के अकाउंट में आएगा |

देश प्रगति की ओर है, देश सुरक्षित सरकार के हाथो में है | इसका उदाहरण कल माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी ने पुलवामा में हुए शहीद हमारे वीर सैनिक भाई का बदला पाकिस्तान में घुसकर तीन सौ अधिक पाकिस्तानी आतंकवादी को हमारे वायु सेना के वीर जवान ने मार गिराया | यह सिर्फ नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार में ही सम्भव है |कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो ने शिरकत किया।कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वरुण सिंह कला संस्कृति मंच और भाजपा के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्री राम जी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त कियाएव कार्यक्रम में सतीश मुखिया एव मनीष मुखिया जी भी मौजुद थे| चिपूरा,सोना गोपालपुर ,बरिया करनपुर,लंका कचुआरा को डिजिटल गांव बनाया गया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मुदित मनी ने किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article