For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

केरल के स्कूल में नजर आई देश की पहली AI टीचर, बच्चे बोले- हैलो इरिस मैम

04:09 PM Mar 07, 2024 IST | Khushboo Sharma
केरल के स्कूल में नजर आई देश की पहली ai टीचर  बच्चे बोले  हैलो इरिस मैम

First AI Teacher in Kerala : केरल के तिरुवनंतपुरम के एक स्कूल में आइरिस नाम का एक नया रोबोट शिक्षक पेश किया गया है। यह राज्य में और शायद पूरे देश में अपनी तरह का पहला मामला है। आइरिस को मेकरलैब्स एडुटेक कंपनी की मदद से बनाया गया था और यह स्कूलों में मनोरंजक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) नामक एक परियोजना (First AI Teacher in Kerala) का हिस्सा है।

यहां देखें AI टीचर का वीडियो

Courtsey : वायरल पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @makerlabs_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

आइरिस नाम की एआई टीचर रोबोट (First AI Teacher in Kerala) है जो बहुत सारी उपयोगी चीजें कर सकती है। यह गणित या विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों के कठिन प्रश्नों का उत्तर दे सकती है। यह आपकी आवाज के मामले में आपको व्यक्तिगत मदद भी दे सकती है। आइरिस सीखने को मज़ेदार और इंटरैक्टिव बनाने में असल में अच्छी है। आइरिस पहियों पर भी घूम सकती है। आइरिस भारत सरकार की एक योजना (First AI Teacher in Kerala) एटीएल (अटल टिंकरिंग लैब) का हिस्सा है जिसका मोटिव स्कूलों में बच्चों की एक्टिविटी को बढ़ाना हैं। आइरिस तीन अलग-अलग भाषाओं में बात कर सकती है और मुश्किल सवालों का जवाब भी दे सकती है।

आइरिस - एआई टीचर रोबोट पेश करने पर हैं गर्व

First AI Teacher in Kerala
First AI Teacher in Kerala

पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि, 'इनोवेशन में सबसे आगे रहते हुए मेकरलैब्स एडुटेक (First AI Teacher in Kerala) को अपने लेटेस्ट क्रिएशन 'आइरिस - एआई टीचर रोबोट' को पेश करने पर गर्व है, जो सीखने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। आइरिस आने वाले समय में और भी जबरदस्त इनोवेशन के लिए विश्वास जगाते हुए सीमाओं को तोड़ने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आइरिस 'रोबोटिक्स और जनरेटिव एआई' (First AI Teacher in Kerala) का एक कॉम्बिनेशन है। रोबोट में एक इंटेल प्रोसेसर और एक को-प्रोसेसर है जो कई तरह के कमांड को संभालेगा।'

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×