For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बर्फ से निकली दुल्हन, शाही अंदाज में की कपल ने शादी, इंटरनेट पर धूम मचा रही वेडिंग वीडियो

07:00 PM May 19, 2024 IST | Ritika Jangid
बर्फ से निकली दुल्हन  शाही अंदाज में की कपल ने शादी  इंटरनेट पर धूम मचा रही वेडिंग वीडियो

Couple Married In Royal Style: शादी किसी के भी जीवन का एक बड़ा ही अहम समय होता है। लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं और इस दिन को खास बनाने के लिए कुछ न कुछ करते हैं। कुछ लोग एक लोकेशन को खूबसूरत फूलों(Couple Married In Royal Style), लाइट्स से सजाते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिल्कुल ऐसी जगह को चुन लेते हैं कि ये शादी उनके साथ-साथ इंटरनेट पर भी वायरल हो जाती है।

Couple Married In Royal Style
Source- The Wedding Edition

अब ऐसी ही एक शादी की वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रही है जहां एक कपल बर्फीली जगह पर शादी करता है। यहां सबसे ज्यादा चर्चे तो दुल्हन की एंट्री के हो रहे है जो आइस क्यूब से निकलकर अपने होने वाले पति के पास तक जाती है।

बर्फ के टुकड़े से बाहर निकली दुल्हन

Couple Married In Royal Style: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को lebaneseweddings ने पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्विट्जरलैंड के जर्मेट में एक लक्जरी स्की शैलेट के साथ दुल्हन की ड्रैमेटिक एंट्री होती है। जिसमें वो बर्फ के टुकड़े से बाहर निकलती है, ये दिखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। वीडियोज और तस्वीरों में वायलिन वादक स्नो एंजल्स के रूप में सजे हुए दिख रहे हैं, जो एक प्रकार की खास संगीत बजा रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो यहां दुल्हन की एंट्री एकदम परी जैसी नजर आती है। शायद ये किसी भी लड़की के लिए एक ड्रीम एंट्री हो सकती है।

ये वीडियो lebaneseweddings ने शेयर किया है।

लोगों ने दिए अपने-अपने तर्क

वीडियो को पोस्ट करने के साथ से अब तक 24 हजार लोग देख चुके थे। वहीं लोग इस खूबसूरत वेडिंग पर कमेंट्स कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ रियल में भी होगा'। वहीं, अन्य ने लिखा, 'मेरी भविष्य की शादी का प्लान'। जबकि, कुछ ने कहा कि ये आइडिया बहुत बेकार है, मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×