For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुराने घर की मरम्मत करा था कपल, तहखाने में मिला कुछ ऐसा जिसने सोना-चांदी को भी दे दी मात!

06:51 PM Feb 19, 2024 IST | Ritika Jangid
पुराने घर की मरम्मत करा था कपल  तहखाने में मिला कुछ ऐसा जिसने सोना चांदी को भी दे दी मात

घर को खरीदना और बेचना एक आम प्रक्रिया है। कई बार लोग पुराना घर कम दामों पर खरीद लेते हैं और फिर उन्हें अपने मन मुताबिक ढाल लेते हैं। लेकिन कभी-कभी किस्मत कुछ लोगों पर इतनी मेहरबान हो जाती है कि उन्हें घर बैठे ही लखपति बना देती है। अब ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ भी जिन्होंने एक पुराना घर खरीदा और जब वह उसकी मरम्मत करा रहे थे तो उन्हें बैसमेंट में ऐसा कुछ मिला जिसे देख उनकी आंखें खुली रह गई।

Couple renovating their home find treasure

1960 में बना था घर

दरअसल, निकोल हैलीडे और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने एक पुराना घर खरीदा था। 1960 में बने हुए इस घर की जब मरम्मत चल रही थी, मरम्मत के समय मालिकों को इतनी कमाल की चीज़ मिली जो सोना चांदी तो नहीं पर उससे भी कम नहीं था। मालिकों को जो चीज़ मिली वह धूल में सनी हुई थी और घर के तहखाने में रखी थी, जिसका किसी को अंदाज़ा नहीं था।

Couple renovating their home find treasure

मरम्मत के समय मिला खज़ाना

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, निकोल हैलीडे और उनके ब्वॉयफ्रेंड द्वारा खरीदा गया घर काफी पुराना था, उन्होंने सोचा की इसे अपनी जरूरत के हिसाब से बनाकर ढाल लेंगे। अपने टिकटॉक वीडियो में निकोल ने बताया कि जब तहखाने में मरम्मत होने लगी, तो उन्हें धूल से सनी हुई कुछ बोतलें मिलीं।

Couple renovating their home find treasure

जब उन्होंने इन बोतलों को उठाकर देखा तो ये वाइन की काफी महंगी वरायटी थी। इस एक बोतल की कीमत 14,663 रुपये थी। उन्हें ऐसी ही 10 बोतलें मिलीं, ऐसे में उनकी हाथों में बैठे-बिठाए 14 लाख 66 हज़ार रुपये से ज्यादा आ गए।

संभालकर रखी थी वाइन की बोतल

निकोल ने अपने वीडियो में बताया कि रेड वाइन की इन बोतलों को घर के पुराने मालिक ने काफी संभालकर रखा हुआ था। ये 1984 के आस-पास की बोतलें हैं। लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद सलाह दी है कि इन बोतलों को बेचकर उन्हें घर की मरम्मत का खर्च तो मिल ही जाएगा। घर में एक कार्ड भी मिला है, जिसमें लिखा गया है कि उनके पैरेंट्स ने इस घर को 1962 में खरीदा था और तब इसकी कीमत 31 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×