For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Couple Viral Video: वायरल हुई बुजुर्ग कपल की दिल छू लेने वाली स्टोरी, Video देख आप भी कहेंगे शादी हो तो ऐसी

03:30 PM Dec 05, 2023 IST | Ritika Jangid
couple viral video  वायरल हुई बुजुर्ग कपल की दिल छू लेने वाली स्टोरी  video देख आप भी कहेंगे शादी हो तो ऐसी
Couple Viral Video

Couple Viral Video: विवाह जन्म जन्मांतर का बंधन है। यह दो व्यक्तियों के साथ-साथ दो परिवारों का मिलन भी हैं। लेकिन आज के समय में शादियां ज्यादा समय तक टिक नहीं पाती है। छोटी सी अनबन ही शादी को तलाक तक लेकर चली जाती है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक बुजुर्ग कपल की कहानी सुन सभी हैरान है।

Couple Viral Video

वायरल हुआ कपल का वीडियो

सोशल मीडिया की दुनिया पर अक्सर टॉक्सिक वीडियो वायरल होते रहते है लेकिन इस नकारात्मक दुनिया में अब लोगों पर सकारात्मक प्रभाव वाली छोड़ने वाली एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद लोग बुजुर्ग कपल की वाहवाही करते हुए नहीं रुक रहे हैं। दरअसल, वीडियो में एक फोटोग्राफर कपल की तस्वीर लेता है और उनकी शादी से जुड़ा सवाल पूछता है।

Couple Viral Video

लव नहीं, अरैंज मैरिज

Couple Viral Video: वीडियो में फोटोग्राफर कपल से पूछता है कि क्या वह दोनों की तस्वीर ले सकता है। इसपर कपल हामी भर देता है। हालांकि, कपल ने तस्वीर लिए जाने के पीछे का कारण भी पूछा। इस पर फोटोग्राफर ने कहा कि मुझे फोटोग्राफी का शौक है और मुझे तस्वीरें लेना अच्छा लगता है। महिला ने पूछा कि क्या तुम ये तस्वीर पोस्ट करोगे? इस पर फोटोग्राफर ने कहा कि वह अपने पेज @clickeranshu पर पोस्ट करेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anshu (@clickeranshu)


इसके बाद कपल तस्वीरें क्लिक करवाते हैं। बातचीत के दौरान कपल ने बताया कि उनकी शादी के 52 साल हो गए हैं। महिला कहती है कि वह दिल्ली से हैं और उनके पति शिमला से। वे 52 साल से शिमला में ही रह रहे हैं। दोनों के बीच प्यार देख फोटोग्राफर पूछता है कि क्या आप दोनों की लव मैरिज हुई थी? महिला कहती है कि लव मैरिज नहीं, अरेंज मैरिज थी।

यूजर्स ने जमकर लुटाया प्यार

Couple Viral Video

इस वीडियो को फोटोग्राफर ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने भी इसपर जमकर प्यार लुटाया हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये मेरे माता-पिता है, तस्वीर के लिए शुक्रिया'। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आंटी अपनी जवानी के समय काफी खूबसूरत रही होंगी'। जबकि एक यूजर ने लिखा, 'क्या मतलब है कि 52 साल अरैंज मैरिज ही चलती है'। बता दें, इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×