देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कपल ने मेहमानों से मांगा ‘शादी का खर्च’, आने के लिए रखी 2 लाख रुपये की डिमांड, पोस्ट हुआ वायरल
03:00 PM Sep 25, 2024 IST | Simran Sachdeva
Couple wedding invitation: आजकल कई लोग शादी के खर्चे के लिए पानी की तरह पैसा बहा देते हैं। जिसमें लॉअर और मिडिल क्लास शादी के बजट को लेकर दस बार सोचता है। शादी (Couple wedding invitation) के लिए पहले गेस्ट हाउस बुक करना और फिर मेहमानों को न्योता भेजा जाता है। इन सभी चीजों में इतना ज्यादा खर्च हो जाता है कि लोग काफी बार मेहमानों की लिस्ट से कुछ संख्या कम कर देते हैं, ताकि कुछ पैसा बच सकें। लेकिन इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें कपल ने अपनी शादी का खर्च वसूलने के लिए मेहमानों से ही पैसे की डिमांड रख दी। उन्होंने मेहमानों को ई-मेल से न्योता भेजा और शादी में आने के लिए 2-2 लाख रुपये मांगे। इस कहानी को एक शख्स ने सोशल मीडिया पर साझा की।
Advertisement
दरअसल, सोशल मीडिया पर रेडिट के ग्रुप r/EntitledPeople पर @lemonkitty_ नाम के यूजर ने पोस्ट (Couple wedding invitation) शेयर की है। जिसमें एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ हुई घटना को लेकर बताया। शख्स ने बताया कि ये घटना उसके साथ नहीं, उसके दोस्त के साथ घटी, उसने पहचान छुपाने के लिए नाम बदल दिए थे। ये मामला ब्रिटेन का है। उसके 36 साल के दोस्त जैक को सोफी और जेफ की शादी में जाने का न्योता मिला। जैक और जेफ काफी समय से दोस्त हैं। उसे इस बात की भी खुशी हुई कि उसकी गर्लफ्रेंड को भी इस शादी में आने का न्योता मिला था।
Advertisement
ई-मेल के जरिए भेजा शादी का न्योता
Dream wedding? Get the guests to pay for it.
byu/lemonkitty_ inEntitledPeople
Courtesy: @lemonkitty_
Advertisement
ई-मेल के जरिए उसे न्योता मिला था। जब उसने न्योता एक्सेप्ट किया तो उसे मेल पर एक लिंक (Couple wedding invitation) भेजा गया। जिसपर क्लिक करते ही पेमेंट का पेज खुल गया और एक आदमी से 2 लाख रुपये की डिमांड की गई। वो ये देखकर हैरान हो गया। उसने तुरंत वेन्यू पर कॉल किया और कहा कि शायद गलती से कोई शादी के नाम पर फ्रॉड कर रहा है और पैसों की डिमांड कर रहा है। तभी वेन्यू ने बताया कि ये फ्रॉड नहीं है, बल्कि सोफी और जेफ ही चाहते हैं कि उनके मेहमान शादी में आने के लिए पैसे दें। ये देखकर जैक को काफी हैरानी हुई। हालांकि, दोस्त की खातिर उन्होंने जितने रुपये हाल-फिलहाल में सेव किए थे, सब शादी पर खर्च कर दिए।
रेडिट पर पोस्ट हुआ वायरल
जब वो शादी (Couple wedding invitation) के दिन वेन्यू पर पहुंचे तो ये देखकर भी काफी हैरान हुए कि ड्रिंक्स और खाने पर जो भी खर्च हो रहा था, उसका मेहमानों को अलग से पेमेंट करना था। जैक को वहां पर भी कुल 25 हजार रुपये का बिल चुकाना था। पैसे न होने की वजह से उन्होंने वेन्यू वालों से नेगोशिएट किया और कुछ कम रुपये चुकाए। तब उन्हें पता चला कि इस हरकत से दूल्हा-दुल्हन ने महंगे वेन्यू का खर्च मेहमानों के पैसों से निकाल लिया, उन्हें उस लिहाज से शादी मुफ्त की पड़ी। रेडिट पर ये पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को लेकर लोगों ने हैरानी जताई।
Advertisement

Join Channel