वैलेंटाइन डे पर वायरल हुआ कपल का ‘क्लेश एग्रीमेंट’, नियम तोड़ने पर मिलेगी कड़ी सजा
वैलेंटाइन डे पर कपल का अनोखा समझौता, नियम तोड़ने पर मिलेगी सजा
वैलेंटाइन डे के मौके पर लोग अपने पसंदीदा इंसान से प्यार का इजहार करते हैं। जहां कुछ लोग अपने पार्टनर को लाल गुलाब, चॉकलेट और तोहफे देकर इस दिन को सेलिब्रेट बनाते हैं, वहीं कुछ लोग अपनी अनोखी और मजेदार हरकतों से एक-दूसरे को हैरान कर देते हैं। इस बार एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक पति-पत्नी के बीच वैलेंटाइन डे पर एक अजीब समझौता हुआ है। इस समझौते का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि यदि कोई भी नियम तोड़ता है, तो उसे कड़ी सजा मिलेगी। हालांकि, सजा के तरीके को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वायरल हुआ ‘क्लेश एग्रीमेंट’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर बना यह अनोखा एग्रीमेंट वायरल हो गया है। इसमें कपल ने अपनी शादी में प्यार बढ़ाने और आम झगड़ों से बचने के लिए बराबर के नियम बनाए हैं। इसके साथ ही, नियम तोड़ने पर हल्की-फुल्की, लेकिन मजेदार सजा का भी प्रावधान रखा गया है। इस क्लेश एग्रीमेंट के अनुसार, पति को खाने की मेज पर ट्रेडिंग या रोमांस के दौरान प्रॉफिट लॉस के बारे में बात करने से मना किया गया है, और रात 9 बजे के बाद क्रिप्टो जैसे शब्दों से भी दूर रहने को कहा गया है। वहीं, पत्नी को ‘माय ब्यूटी कॉइन’ कहने से भी मना किया गया है। अब पति की बात हो गई, इसी तरह से पत्नी के लिए भी कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा, डील में पत्नी को यह शर्त भी दी गई है कि वह बार-बार अपनी मां से पति की शिकायत नहीं करेगी, झगड़े के दौरान एक्स (पूर्व प्रेमी) का जिक्र नहीं करेगी, महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स ऑर्डर नहीं करेगी और रात को देर से ऑनलाइन फूड डिलिवरी का इस्तेमाल भी बंद कर देगी।
नियम के उल्लंघन पर मिलेगी ये सजा
अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे इसके लिए सजा भुगतनी होगी। सजा के तौर पर उसे तीन महीने तक घर के सभी काम जैसे कपड़े धोना, टॉयलेट साफ करना और किराने की खरीदारी अकेले करनी होगी।
यहां देखें वायरल पोस्ट
Agreement kalesh between husband and wife 😂💀 pic.twitter.com/tm7Km6VYkU
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 12, 2025
Source: @gharkekalesh (x)
इस क्लेश एग्रीमेंट को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ढेरों टिप्पणियां आईं। एक यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं पता था कि शादी इतनी मुश्किल होती है,” जबकि दूसरे यूजर ने कहा, “यह सच में एक प्यारा सा क्लेश है, मैं इस कपल को पूरी तरह से सपोर्ट करता हूं।” एक अन्य ने मजाक करते हुए लिखा, “यह कहानी तो हर घर की है।”