गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान भड़की हिंसा पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए : देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की परेड के दौरान भड़की हिंसा को लेकर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह मामला राष्ट्र से संबंधित है।
04:45 PM Jan 27, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की परेड के दौरान भड़की हिंसा को लेकर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह मामला राष्ट्र से संबंधित है। फडणवीस ने हिंसा की निंदा की और कहा कि प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले किसान नेताओं को इस बात को लेकर आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि हिंसा क्यों हुई।
Advertisement
गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए थे, पुलिस से भिड़ गए थे, गाड़ियों को पलट दिया था और लाल किले पर धार्मिक झंडा लगा दिया था।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मुलाकात से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, राष्ट्रीय राजधानी में कल जो हुआ, वह सही नहीं था। मेरे ख्याल से किसी को भी इसे ले कर राजनीति नहीं करनी चाहिए और इस तरह की हिंसा पर राजनीति करना सही भी नहीं है।
वह हिंसा के लिए राकांपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार द्वारा केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
Advertisement
जब फडणवीस से पूछा गया कि दिल्ली में हिंसा के बाद किसानों के आंदोलन ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है, तो भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, प्रदर्शन की अगुवाई करने वालों को आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि ऐसी घटना क्यों घटी। फडणवीस ने तोमर से मुलाकात की और महाराष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद थे।
Advertisement