Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव को राहत, कोर्ट ने जुर्माने के साथ खत्म किया केस

पलामू कोर्ट ने 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए लालू के खिलाफ केस को खत्म कर दिया। आरजेडी प्रमुख आज पलामू स्पेशल MP, MLA कोर्ट में पेश हुए।

09:59 AM Jun 08, 2022 IST | Desk Team

पलामू कोर्ट ने 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए लालू के खिलाफ केस को खत्म कर दिया। आरजेडी प्रमुख आज पलामू स्पेशल MP, MLA कोर्ट में पेश हुए।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को आचार संहिता उल्लंघन मामले में बड़ी राहत मिली है। पलामू कोर्ट ने 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए लालू के खिलाफ केस को खत्म कर दिया। आरजेडी प्रमुख आज पलामू स्पेशल MP, MLA कोर्ट में पेश हुए।
Advertisement
लालू प्रसाद यादव तय समय पर पलामू कोर्ट पहुंचकर आठ बजे कोर्ट से बाहर निकल गए। वह किसी भी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिए। लालू MP-MLA के स्पेशल कोर्ट सतीश मुंडा की कोर्ट में पेश हुए। करीब 28 मिनट तक वह कोर्ट में उपस्थित रहे। लालू इस मामले में डेढ़ माह पहले जेल की सजा काट चुके हैं।

CPI-ML दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 जून को मनाएगी कर्जा मुक्ति दिवस

उल्लेखनीय है कि 2009 में गढ़वा जिले के एक सभा में लालू यादव ने निर्धारित स्थल के अलावा अन्य स्थल पर हेलीकाप्टर उतरवा दिया था जिससे अफरातफरी मच गई थी और इसको लेकर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में कोर्ट में हाजिर होने के लिए लालू यादव झारखंड के डाल्टनगंज आए हुए थे।

Advertisement
Next Article