W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अदालत ने 18 वर्षीय आरोपी को दी जमानत

दिल्ली की एक अदालत ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले के संबंध में 18 वर्षीय आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि वह ‘‘उम्र के नाजुक पड़ाव’’ पर है और उसके खिलाफ जांच पूरी हो गयी है।

05:51 PM Sep 08, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली की एक अदालत ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले के संबंध में 18 वर्षीय आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि वह ‘‘उम्र के नाजुक पड़ाव’’ पर है और उसके खिलाफ जांच पूरी हो गयी है।

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अदालत ने 18 वर्षीय आरोपी को दी जमानत
Advertisement
दिल्ली की एक अदालत ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले के संबंध में 18 वर्षीय आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि वह ‘‘उम्र के नाजुक पड़ाव’’ पर है और उसके खिलाफ जांच पूरी हो गयी है।उस पर एक पिस्तौल लेकर हिंसा में सक्रियता से भाग लेने का आरोप है। उस पर दंगा, हमला करने समेत विभिन्न अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं।
Advertisement
बच्चे पर अपराध में शामिल होने का आरोप
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश स्मिता गर्ग ने कहा कि याचिकाकर्ता का कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला और घटना में इस्तेमाल हथियार पहले ही बरामद कर लिया गया है।अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता को 16 अप्रैल 2022 को ‘चाइल्ड इन कनफ्लिक्ट लॉ’ (सीसीएल) के तहत पकड़ा था तथा जमानत पर रिहा कर दिया गया था लेकिन उसे वयस्क पाए जाने के बाद दोबारा गिरफ्तार किया गया।सीसीएल को ऐसे कानून के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसमें किसी बच्चे पर अपराध में शामिल होने का आरोप लगाया जाता है लेकिन वह उस अपराध के समय पूरे 18 साल का नहीं होता है।
याचिकाकर्ता के खिलाफ आरोप है 
Advertisement
अदालत ने सात सितंबर के अपने आदेश में कहा, ‘‘उसकी जांच पूरी हो गयी है। मुकदमे में वक्त लगेगा। सभी तथ्यों और मामले की परिस्थितियों तथा उसकी नाजुक उम्र पर गौर करते हुए याचिकाकर्ता को 25,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के मुचलके पर जमानत दी जाती है।’’
Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के 3 अनदेखे वीडियो, खुले कई राज -  jahangirpuri violence exclusive videos conspiracy Secret ntc - AajTak
 जमानत पर रिहाई से हालात बिगड़ सकते हैं
अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ आरोप है कि कांस्टेबल प्रीतम (चश्मदीद) ने दोषियों में से एक के तौर पर उसकी पहचान की है और उसने अपने हाथ में एक पिस्तौल लेकर हिंसा में सक्रियता से भाग लिया।अतिरिक्त लोक अभियोजक पी के रंगा ने पहले जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ता अवैध रूप से एकत्रित हुए लोगों की भीड़ में शामिल था और चश्मदीद, कांस्टेबल प्रीतम ने दंगे के दौरान उसमें भाग लेने वाले व्यक्ति के तौर पर उसकी पहचान की है।उन्होंने कहा था, ‘‘चूंकि इलाके में स्थिति अब भी तनावपूर्ण है अत: याचिकाकर्ता की जमानत पर रिहाई से हालात बिगड़ सकते हैं।’’आरोपी की ओर से पेश हुए वकील के के शर्मा ने कहा कि वह निर्दोष है और उसे उन आशंकाओं के आधार पर मामले में गिरफ्तार किया गया कि वह दंगों में शामिल रहा होगा।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×