आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किए गए 5 लोगों को क्लीनचिट देने से कोर्ट का इनकार
लखनऊ की विशेष एनआईए अदालत ने मंगलवार को आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को क्लीन चिट देने से इनकार कर दिया।
11:47 PM Sep 20, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
लखनऊ की विशेष एनआईए अदालत ने मंगलवार को आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को क्लीन चिट देने से इनकार कर दिया।
Advertisement
विशेष न्यायाधीश अनुरोध मिश्रा ने मुशीर उद्दीन, मिनहाज, शकील, मुस्तकीम और मुईद को क्लीन चिट देने से इनकार कर दिया। इन सभी पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और उत्तर प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियां करने का आरोप है।
यह सभी अलकायदा के सहयोगी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के सदस्य बताए जाते हैं। अदालत ने इन सभी पर आरोप तय करने के लिए 30 सितंबर की तारीख नियत की है।
इन सभी आरोपियों ने खुद को क्लीन चिट देने का आग्रह करते हुए अलग-अलग अपील दाखिल की थी और कहा था कि उन्हें इस मामले में गलत तरीके से आरोपित किया गया है।
Advertisement
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ 29 जुलाई 2021 को गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में इन सभी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया था।
Advertisement