Court ने मानहानि के मुकदमे में जॉनी डेप के पक्ष में सुनाया फैसला
एक जूरी ने बुधवार को हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एवं अभिनेत्री एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में डेप के पक्ष में फैसला सुनाया। हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।
03:05 AM Jun 02, 2022 IST | Shera Rajput
एक जूरी ने बुधवार को हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एवं अभिनेत्री एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में डेप के पक्ष में फैसला सुनाया। हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।
Advertisement
जूरी ने हर्ड का पक्ष सुना, जिसमें कहा गया कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था।
जूरी सदस्यों ने कहा कि डेप को हर्ज़ाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए, जबकि हर्ड को 20 लाख डॉलर मिलने चाहिए।
डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था।
Advertisement